अब आपको अपना बचत खाता खोलने के लिए बैंको के चक्कर काटने की या पेपर वर्क करने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन अपना बैंक एकाउन्ट खोल सकते हैं वो भी जीरो बैलेन्स से और साथ में मिलेगा आपको एक रुपे डेबिट कार्ड, Internet Banking, और चेक बुक, जोकि courier द्वारा आपके पते पर पहुँचा दिया जायेगा, दोस्तो मै काफी लम्बे समय से HDFC का Credit Card Use कर रहा हूँ, आपने देखा होगा कि सबसे ज्यादा डिस्काउंट या फिर कैश बैक के ऑफर HDFC के Credit Card पर ही मिलते है इसमे कोई संदेह नहीं है कि HDFC सबसे बड़ा और अच्छा बैंक है, दोस्तों मेै काफी समय से HDFC का Saving Account भी खोलने की सोच रहा था पर व्यस्तता की वजह से बैंक नहीं जा पा रहा था इसलिये मैने सर्च किया कि क्या HDFC का बचत खाता ऑनलाइन खोला जा सकता है तब मुझे पता चला कि आप आसानी से ऑनलाइन HDFC में खाता खोल सकते हैं, तो मैने सोचा क्याें न यह जानकारी आप लोगों तक पहुँचायी जाये क्यों कि आप लोगो में से भी बहुत से ऐसे लोग होंगे जो व्यवस्तता की वजह से बैक नहीं जा पा रहे होगें, तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको HDFC बैंक में ऑनलाइन एकाउंट कैसे खोलें की सम्पूर्ण जानकारी Step By Step दूंगा, आप इस पोस्ट को पूरा पढिये और आप जान पायंगें कि HDFC बैंक में ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोलते हैं।
HDFC Bank me online account kaise khole
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि कितने प्रकार के बचत खाता हम खोल सकते हैं, और उनके क्या-क्या फायदे हैं।
HDFC Saving Account Types
Insta Account
विशेषतायें-
- मोबाईल नंबर, आधार नंबर एवं पैन कार्ड की मदद से आसानी से तत्काल एकाउंट खोलने की सुविधा।
- तुरन्त अपना खाता संख्या व ग्राहक संख्या पायें।
- तुरन्त अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- आपको मिलेगा एक रुपे डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, और चेक बुक।
- किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते है डेबिट कार्ड से और कार्ड लेस यानी बिना ATM के अपने मोबाइल नंबर से भी पैसे निकाल सकते हैं।
- एकाउंट ओपेन होने के 24 घंटे बाद, आप अपने खाते से बिल पेमेंट या मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
योग्यता:-
18 साल या उससे ऊपर का व्यक्ति यह एकाउंट ओपेन कर सकता है।
Saving Max Account
विशेषतायें-
फ्री बीमा:-
- 1,00,000 तक का एक्सीडेंटल बीमा कवर मिलेगा।
- अस्पताल में भर्ती होने पर 15 दिनों तक प्रतिदिन 1000 रुपये कैश भत्ता के रुप में मिलेगा।
- 10,00,000 रुपये का जीवन बीमा मिलेगा।
प्लेटिनम डेबिट कार्ड:-
- फ्री लाइम टाइम प्लेटिनम डेबिट कार्ड मिलेगा जिससे आप प्रतिदन 1,00,000 तक कैश निकाल सकते हैं एवं 5,00,000 तक की खरीददारी कर सकते हैं।
- प्लेटिनम कार्ड से लेन-देन करने पर 1% हर बार कैस मिलेगा।
- HDFC के ATM या NON HDFC ATM से फ्री अनलिमिटेड बार पैसे निकाल सकेगे।
लेन-देन:-
- किसी भी HDFC की ब्रांच पर फ्री में डिमांड ड्राफ्ट बनवा सकते हैं।
- फ्री पासबुक की सुविधा मिलेगी।
- E-Mail पर फ्री में स्टेटमेंट पाने की सुविधा मिलेगी।
- नेट बैंकिग, फोन बैंकिग की सुविधा मिलेगी।
Discounts And Offers:-
- किसी भी गाड़ी की खरीद पर उसकी ऑन रोड कीमत का 90% लोन ले सकेंगे वो भी सात सालों तक के लिये।
- टू-व्हीलर लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस में 50% डिस्काउंट मिलेगा।
योग्यता:-
- भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आयु 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए।
कम से कम बैलेन्स कितना होना चाहिए:-
Saving Max Account खोलने पर आपको कम से कम 25000 या उससे अधिक बैलेन्स रखना होगा, ऐसा न होने पर बैंक की तरफ से आपको मैसेज या ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जायेगा।
Women’s Saving Account
सुरक्षा प्लान:-
- एक्सीडेंटल डेथ कवर 10 लाख का मिलेगा।
- हॉस्पिटल के खर्चे के लिए 1 लाख का कवर मिलेगा।
- 10 दिनों तक 1 हजार रुपये प्रतिदिन कैश भत्ता मिलेगा।
Discounts and Offers:-
- किसी भी गाड़ी की खरीद पर उसकी ऑन रोड कीमत का 90% लोन ले सकेंगे वो भी सात सालों तक के लिये।
- टू-व्हीलर लोन लेने पर 2% का ब्याज और Processing Fee पर 50% की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
- खरीददारी पर डिस्काउंट मिलेंगे।
- हर 200 रुपये के खर्चे पर 1 रुपया कैश बैक के रुप में मिलेगा।
- कैश निकालने की 25,000 की लिमिट मिलेगी एवं 1.75 लाख तक की शापिंग की।
लेन-देन:-
- फ्री पासबुक की सुविधा मिलेगी।
- E-Mail पर फ्री में स्टेटमेंट पाने की सुविधा मिलेगी।
- नेट बैंकिग, फोन बैंकिग की सुविधा मिलेगी।
योग्यता:-
- जिसका एकाउंट खुलना है वह महिला होनी चाहिये।
- भारत की नागरिक होनी चाहिये।
मिनिमम बैलेन्स:-
नया खाता खोलने पर मेट्रो सिटी के लिए 10,000 की धनराशि जमा करनी है, शहरी क्षेत्रों की ब्रांच के लिए 5000, एवं गांव क्षेत्र की ब्रांच के लिए 2550 जमा करना अनिवार्य है, साथ ही हर महीने 10 हजार का लेन-देन भी अनिवार्य है।
Regular Saving Accounts
डिस्काउंट और ऑफर्स:-
offers.smartybuy.hdfcbank.com पोर्टल के जरिये खरीददारी करने पर Extra Discount.
लेन-देन:-
- फ्री पासबुक की सुविधा मिलेगी।
- E-Mail पर फ्री में स्टेटमेंट पाने की सुविधा मिलेगी।
- नेट बैंकिग, फोन बैंकिग की सुविधा मिलेगी।
योग्यता:-
- जिसका एकाउंट खुलना है वह महिला होनी चाहिये।
- भारत की नागरिक होनी चाहिये।
मिनिमम बैलेन्स:-
नया खाता खोलने पर मेट्रो सिटी के लिए 10,000 की धनराशि जमा करनी है, शहरी क्षेत्रों की ब्रांच के लिए 5000, एवं गांव क्षेत्र की ब्रांच के लिए 2550 जमा करना अनिवार्य है, साथ ही हर महीने 10 हजार का लेन-देन भी अनिवार्य है।
Senior Citizen Account
बीमा कवर:-
- प्रत्येक साल एक्सीडेंटल कवर 50 हजार तक का।
- एक्सीडेंट होने पर 15 दिनों तक 500 रुपये कैश एलाउन्स मिलेगा।
डिस्काउंट ऑफर्स:-
नीचे दिये गये मर्चेन्ट के साध पेमेंट करने पर 5% तक की बचत होगी-
- Grocery – Big Bazaar
- Fuel – BPCL (on HDFC Bank terminals)
- Online Shopping – Snapdeal
- PayZapp – All Payments, One App, One Click.
- Railway – IRCTC
- Pharmacy – Apollo Pharmacy
- Online – Smart Buy – One Stop Shop for all your needs
लेन-देन:-
- फ्री पासबुक की सुविधा मिलेगी।
- E-Mail पर फ्री में स्टेटमेंट पाने की सुविधा मिलेगी।
- नेट बैंकिग, फोन बैंकिग की सुविधा मिलेगी।
- फ्री SMS Alert.
यह भी पढें-पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे बनवायें-Voter ID Card Apply Online 2020
HDFC ऑनलाइन एकाउंट कैसे ओपेन करें (HDFC online account kaise open kare)
इससे पहले हम ऑनलाइन एकाउंट ओपेन करने के लिए आगे बढें हम जान लेते हैं कि बचत खाता खोलने के लिये किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पडेगी।
HDFC Bank Account Opening Documents Required
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- एक फोटो
- मोबाइल नंबर
नोट- सभी डाक्यूमेंट्स स्कैन फार्मेट में होने चाहिये।
तो आइये अब जानते हैं कि HDFC बैंक में ऑनलाइन एकाउंट कैसे खोलें
Step-1 सबसे पहले हम खोलगे HDFC की वेबसाइट।
Step-2 हम खोलेंगे Insta Account इसलिये क्लिक करेंगे Open Instantly पर और दर्ज करेंगे अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा एवं फिर भरेंगे OTP।
Step-3 अब सेलेक्ट करेंगे एकाउन्ट टाइप।
Step-4 आधार के जरिये खाता खोलने के लिए Validate Aadhar पर क्लिक करें।
Step-5 अब आपके आधार से जो मोबाइल लिंक होगा उसपर OTP आयेगा उसे Enter करिये।
Step-6 किस ब्रांच पर अपना खाता खोलना चाहतें उसे सेलेक्ट करके Continue करेंगे, इसमें जो ब्रांच लिस्ट में दी हुई यह सिर्फ उन्हीं को आप सेलेक्ट कर सकते हैं।
Step-7 अब आपको अपनी Personal Detail भरनी होगी एवं फोटो अपलोड करके Continue करेंगें।
Step-8 अब यदि आप अपने एकाउंट मे किसी को नामिनी बनाना चाहते हैं तो उसकी डिटेल भरेंगे।
Step-9 अब हमें भरनी होगी अपने पते की डिटेल।
Step-10 अब आपको भरना होगा अपना व्यवसाय कि आप क्या करते हैं।
Step-11 पते का कोई एक डाक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
Step-12 अब हमें अपने डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन कराना होगा, आप दो तरीको से यह वेरीफिकेशन करा सकते है ।
- HDFC की ब्रांच पर जाकर।
- या फिर Video Call के माध्यम से।
Video KYC के जरिये वेरीफिकेशन कराने के लिये Video KYC के आगे Choose And Continue करें।
Step-13 अब यहाँ पर दिये गये निर्देशों को भली भांति पढ लें एवं Agree And Continue करें।आपको बैंक के कर्मचारी के द्वारा वीडियो काल किया जायेगा।
- अपने फोन का नेटवर्क चेक कर लें इंटरनेट स्पीड अच्छी होनी चाहिये।
- कमरे में लाइट्स की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए।
- अपना पैन कार्ड पास में रख ले वेरीफिकेशन के लिये।
- एक पेन और सफेद पेपर सिग्नेचर वेरीफिकेशन के लिए रख लें।
- ब्रांच अधिकारी द्वारा आपको 10 AM से 6 PM के बीच कॉल किया जायेगा।
Step-14 अब आप यहाँ पर Preview Option पर क्लिक करकें एक बार फिर से अपने फार्म को देख सकते हैं, और यदि सही है तो सबमिट पर क्लिक कर दें।
Step-15 बधाई हो अब आपका एकाउंट ओपेन हो चुका है और आपके एकांउट की डिटेल यहाँ पर दिख जायेगी जैसें- Account Number, IFSC Code, Customer Code इत्यादि।
तो दोस्तों खुल गया न आपका तुरन्त बैंक एकाउंट, यह एकाउंट खोलने में आपको 10-15 मिनट लगा होगा।
यह भी पढें-अर्जेन्ट पैन कार्ड कैसे बनायें मात्र 10 मिनट में (Urgent Pan Card Kaise Banaye) -बिल्कुल फ्री
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न- FAQ
Q-1 क्या मेरा पत्र व्यवहार का पता और स्थायी पता अलग हो सकता है?
Ans-हाँ, आप पत्र व्यवहार एवं स्थायी पता अलग डाल सकते हैं।
Q-2 क्या हम बिना पैन कार्ड के खाता खोल सकते हैं ?
Ans- यदि आपका सालान आय 2.5 लाख से अधिक है तो पैन कार्ड की डिटेल देना आवश्यक है।
Q-3 क्या पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना आवश्यक है ?
Ans- नहीं, सिर्फ पैन नंबर देना आवश्यक है, यदि आप फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं.
Q-4 हमें खाता संख्या कब मिलेगा ?
Ans- अगर आप आधार के जरिये खाता खोलते हैं तो तुरन्त आपको खाता संख्या मिल जायेगी।
Q-5 हमें नेटबैंकिंग की सुविधा कैसे मिलेगी ?
Ans- आपके एकाउंट पर नेटबैंकिग पहले से ही एक्टीवेट होगा, बस आपको अपना User ID-Password बनाना होगा।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ HDFC बैंक में ऑनलाइन एकाउंट कैसे खोलें की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, दोस्तो यह जानकारी और भी लोगों तर शेयर करके पहुंचाये ताकि जिन लोगों को बैंक एकाउंट की जरुरत हो वह आसानी से घर बैठे खोल सके।
मिलते है फिर एक नये पोस्ट में नयी जानकारी के साथ।
धन्यवाद